Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में टोकन सिस्टम लागू करें -खाद्य मंत्री

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में टोकन सिस्टम लागू करें -खाद्य मंत्री

रायपुर 17 जुलाई।छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने राशन कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया में आवेदन प्राप्त करने के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं।

श्री भगत ने अधिकारियों से कहा कि राशन कार्ड संकलन शिविर में आए हितग्राहियों की बड़ी संख्या में एकत्र होने की स्थिति में उन्हें आवेदन पत्र वितरित करते समय प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू होनी चाहिए।

उन्होने कहा कि वितरित किए गए टोकन के नंबर के अनुसार लोगों से आवेदन एकत्र किए जाएं, जिससे हितग्राहियों को भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति से बचाया जा सके।