Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / अवैध शराब के कंटेनर के कुचलने से पांच पुलिस कर्मियों की मौत

अवैध शराब के कंटेनर के कुचलने से पांच पुलिस कर्मियों की मौत

मुजफ्फरपुर 11सितम्बर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे कंटेनर को रोकने का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मियों के वाहन को कंटेनर के चालक ने रौंद दिया,जिससे पांच पुलिस वालों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार अवैध शराब लेकर कंटेनर के आने की सूचना मिलने पर पानापुर ओपी के अकुराहां ढाला के समीप पुलिस ने घेराबन्दी कर रखी थी और जैसे ही कंटेनर आया उसे रोकने का प्रयास किया गया।चालक ने स्पीड बढ़ा दी और पुलिस की गाड़ी को रौंदते हुए आगे निकल गई।

कंटेनर की टक्कर के बाद पुलिस की गाड़ी कुछ दूर घिसटती हुई चली गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को एसकेएमसीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया।

. इस घटना में घायल डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हे बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।