
रायपुर 29 जुलाई। सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली।
उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री पी.आर.रामचंद्र मेनन ने उन्हें राजभवन के दरबार हाल में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई।राज्यपाल सुश्री उइके ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल सुश्री उइके को पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, डॉ. रमन सिंह,राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नन्दकुमार साय सहित अनेक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, गणमान्य नागरिक और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया। शपथ के उपरांत राज्यपाल सुश्री उइके को सशस्त्र बलों द्वारा सलामी दी गई। शपथ ग्रहण समारोह में सुश्री उइके के परिजन भी शामिल हुए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India