Saturday , October 11 2025

दुष्कर्म पीडि़ता के सड़क दुर्घटना में घायल होने का मामला उठा राज्यसभा में

नई दिल्ली 29 जुलाई।उत्‍तरप्रदेश में उन्‍नाव दुष्‍कर्म पीडि़ता के सड़क दुर्घटना में घायल होने के मामले को लेकर विपक्षी सदस्‍यों के हंगामे के कारण राज्‍यसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्‍थगित की गई।

पहले स्थगन के बाद सदन की बैठक शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस मामले को उठाया। उन्‍होंने कहा कि इस दुर्घटना में उसके परिवार के दो सदस्‍यों की मृत्‍यु हो गई जबकि पीडि़ता और उसके वकील घायल हो गए हैं।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि यह घटना पीडि़ता की हत्‍या का प्रयास है।