Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / जनसम्पर्क विभाग के दो अपर संचालकों समेत चार अधिकारी सेवानिवृत्त

जनसम्पर्क विभाग के दो अपर संचालकों समेत चार अधिकारी सेवानिवृत्त

रायपुर 31 जुलाई।छत्तीसगढ़ में जनसम्पर्क विभाग के दो अपर संचालकों समेत चार वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए।

जनसम्पर्क संचालनालय इंद्रावती भवन में आयोजित विदाई समारोह में इन अधिकारियों की उत्कृष्ट सेवाओं को याद किया।विदाई समारोह में अपर संचालक द्वय सुभाष मिश्र और स्वराज्य दास एवं सहायक संचालक अनिल फड़नवीस को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके स्वस्थ, उज्ज्वल एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की गई। इसी प्रकार सूरजपुर जिले में पदस्थ सहायक संचालक श्रीमती मैक्जिमा टोप्पो को सेवानिवृत्ति पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर अपर संचालक श्री जे.एल. दरियो, संयुक्त संचालक सर्वश्री संजीव तिवारी, श्री पंकज गुप्ता, श्री संतोष मौर्य, संयुक्त संचालक श्रीमती हर्षा पौराणिक सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

तीन अधिकारियों को सेवाकाल पूरा होने पर सेवानिवृत्ति मिली है जबकि अपर संचालक स्वराज दास ने राज्य में नई सरकार आने के बाद संचालनालय से हटाकर आबकारी विभाग में पदस्थ किए जाने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया।इसके साथ ही वह भी सेवानिवृत्त हो गए।