Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / सुपर 30 की तीसरे हफ्ते भी बाक्स आफिस पर कमाई जारी

सुपर 30 की तीसरे हफ्ते भी बाक्स आफिस पर कमाई जारी

ऋतिक रोशन की सुपर 30 की बाक्स आफिस पर तीसरे सप्ताह भी कमाई जारी है।फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बाक्स आफिस पर 11.83 करोड रूपए कमाई की।इसके बाद दूसरे दिन 18.19 करोड रूपए तथा तीसरे दिन 20.41 करोड़ रूपए की कमाई की।यह फिल्म की एक दिन की सबसे बड़ी कमाई है।

फिल्म ने पहले सप्ताह में 75.85 करोड़ ,दूसरे सप्ताह में 37.86 करोड़ तथा तीसरे सप्ताह में आज तक 17.94 करोड़ रूपए की कमाई की है।फिल्म अभी भी तमाम मल्टी फ्लेक्स तथा सिंगल स्कीन सिनेमाघरों में लगी है और उसे दर्शक भी मिल रहे है।फिल्म को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत होने की वजह से बिहार,उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान में राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री कर रखा है,जिसकी वजह से दर्शको का रूख सिनेमाघरों की ओर बना हुआ है।

सुपर 30 में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। वह 30 बच्चों को बिना फीस लिए आईआईटी की तैयारी करवाते हैं।