Friday , September 19 2025

उत्तरकाशी में मरने वालों की संख्या 12 हुई

देहरादून 19 अगस्त।उत्‍तराखण्‍ड में उत्‍तरकाशी जिले के आपदाग्रस्‍त मोरी उपखण्‍ड में मरने वालों की संख्‍या 12 हो गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 5 लोग अब भी लापता हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है।

आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद, आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने बताया कि बारिश से राज्य में अब तक करीब 100 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।इस बीच, गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर चिकित्‍सा के लिए हेलीकॉप्‍टर से देहरादून लाया गया है। खतरे की आशंका वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। मेडिकल किट्स और खाद्य पदार्थ भेज दिया गया है।

लगातार बारिश से जिले में बिजली-पानी की आपूर्ति और संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं। भूस्खलन से कई सड़कें बंद हैं।