Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आज स्थिति रही शांतिपूर्ण

जम्मू-कश्मीर में आज स्थिति रही शांतिपूर्ण

श्रीनगर 19 अगस्त।जम्‍मू-कश्‍मीर में आज स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही।घाटी में कानून व्‍यवस्‍था बिगड़ने की कोई सूचना प्राप्‍त नहीं हुई।

राज्‍य की सूचना और जनसंपर्क निदेशक सैयद सहरिश असगर ने बताया कि स्थिति में सुधार हो रहा है और घाटी में आज सभी सरकारी कार्यालयों में सामान्‍य कामकाज हुआ।उन्होंने कहा कि जम्मू में स्थिति आज पूरी तरह से सामान्य रही और जम्‍मू संभाग के किसी भी हिस्‍से से कोई अप्रि‍य घटना की कोई जानकारी नहीं प्राप्‍त हुई है।

उन्‍होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्‍थान और व्यावसायिक प्रतिष्‍ठान आज आम दिनों की तरह खुले रहे। इस बीच, पत्रकार सम्‍मेलन में मौजूद मध्‍य कश्‍मीर के डीआईजी वी के विरदी ने बताया कि उन सभी क्षेत्रों में जहां अफराद और बढ़ा दी गई है वहां स्थिति आमतौर पर शांतिपूर्ण रही।उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में पत्‍थरबाजी की छि‍टपुट घटनाएं सामने आई हैं।