Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / उत्तर कोरिया ने जापान के वायु क्षेत्र में फिर किया प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने जापान के वायु क्षेत्र में फिर किया प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण

टोक्यो 15 सितम्बर।उत्‍तर कोरिया ने जापान के वायु क्षेत्र में एक प्रक्षेपास्‍त्र का परीक्षण किया है। इससे इस क्षेत्र में नये सिरे से तनाव पैदा हो गया है।

इस प्रक्षेपास्‍त्र ने करीब सात सौ सत्‍तर किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर होक्‍काईदो के समुद्र में गिरने से पहले तीन हजार सात सौ किलोमीटर दूरी तय की। इसकी व्‍यापक निंदा की गई है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि उनका देश ऐसी खतरनाक और भडकाऊ कार्रवाई को कभी बर्दाश्‍त नहीं करेगा।अमरीकी विदेश मंत्री रेक्‍स टिलरसन ने भी उत्‍तर कोरिया के प्रक्षेपास्‍त्र परीक्षण की निंदा की है।

अमरीका, जापान और यूरोपीय संघ के अनुरोध पर न्‍यूयॉर्क में आज ही सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है। इस बीच अमरीका ने चीन और रूस से बात कर उत्‍तर कोरिया पर अंकुश लगाने के लिए सीधी कार्रवाई करने को कहा है।

चीन ने भी जापान के आकाश में उत्‍तर कोरिया के प्रक्षेपास्‍त्र परीक्षण की निन्‍दा की है।