Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी मंजूरी

देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी मंजूरी

नई दिल्ली 28 अगस्त।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2021-22 तक देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी मंजूरी दी है।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों को ऐसे स्थानों पर खोला जाएगा, जहां दो सौ बिस्तरों वाले जिला अस्पताल मौजूद हैं। तीन सौ बिस्तरों वाले जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होने कहा कि ..24 हजार करोड़ रूपये के खर्चे से 75 नए मेडिकल कॉलेज बनेगें। इससे 15 हजार सात सौ एमबीबीएस की नई सीटें तैयार होंगी। ये सभी जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है ऐसे अनसर्वड जिलों में किए जाएंगे..।