Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / कोरिया ओपन में पी.वी. सिंधु पहुंची फाइनल में

कोरिया ओपन में पी.वी. सिंधु पहुंची फाइनल में

सोल 16 सितम्बर।कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज भारत की पी.वी. सिंधु ने चीन की ही बिंगजियाओ को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक नौ मैच हुए हैं। इनमें से सिंधु ने चार मैच जीते हैं, जबकि पांच मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

आखिरी बार इन दोनों खिलाड़ियों का मुकाबला इस वर्ष अप्रैल में एशियन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हुआ था। कांटे के इस मुकाबले में बिंगजियाओ ने सिंधु को हराया था।आज शिकस्त देने से साथ ही सिंधु ने हिसाब बराबर कर लिया।