नई दिल्ली 16 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने अरहर, उड़द और मूंग दाल के निर्यात पर दस वर्ष से लगा प्रतिबंध हटा दिया है।इससे एक बार फिर दाल की कीमतों में इजाफा होने की संभावना है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने जारी अधिसूचना में कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।वर्तमान में केवल जैव दालें और काबुली चना ही सीमित मात्रा में निर्यात किया जा सकता है।दालों की इन किस्मों का निर्यात कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण-ए पी ई डी ए से अनुमति लेने के बाद संभव है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने बताया कि दालों का निर्यात शुरू हो जाने से किसानों को उनकी उपज की अच्छी दालें मिलेंगीं और वे आने वाले मौसम में दालों की बुआई बढ़ा सकेंगे।देश में दालों का उत्पादन बढ़कर 2016-2017 में रिकॉर्ड दो करोड़ 24 लाख टन हो गया है जबकि पिछले वर्ष यह उत्पादन सिर्फ एक करोड़ 63 लाख टन था।