 नई दिल्ली 07 सितम्बर।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को अपेक्षाकृत बेहतर बताते हुए कहा कि 92 प्रतिशत से भी अधिक इलाकों में प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।
नई दिल्ली 07 सितम्बर।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को अपेक्षाकृत बेहतर बताते हुए कहा कि 92 प्रतिशत से भी अधिक इलाकों में प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।
श्री डोभाल ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि राज्य के 199 पुलिस थानों में से अब केवल 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में ही निषेधाज्ञा लागू है।उन्होंने बताया कि राज्य में शत-प्रतिशत लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं ।
श्री डोभाल ने स्पष्ट किया कि जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा ज्यादातियों का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि क्षेत्र में सेना की तैनाती, सिर्फ आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए की गई है।उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति को केवल राज्य पुलिस और केन्द्रीय बल ही संचालित कर रहे हैं। श्री डोभाल ने यह भी कहा कि अधिकतर कश्मीरी, राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन कर रहे हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					