Monday , January 20 2025
Home / बाजार / शेयर बाजार में आज भी रहा तेजी का रूख

शेयर बाजार में आज भी रहा तेजी का रूख

मुबंई 11 जुलाई।बम्बई शेयर बाजार में आज सेन्सेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। तीसरे पहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक 145 अंक की वृद्धि के साथ 31 हजार 859 पर था।सवेरे यह 86 अंक की बढ़त के साथ 31 हजार 802 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था।

निफ्टी भी 50 अंक बढकर 9 हजार 821 पर आ गया।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में मामूली एक पैसे की गिरावट आयी। एक डॉलर 64 रूपये 54 पैसे का बोला गया।