Wednesday , September 17 2025

केन्द्रं सरकार देशभर में खोलेंगी 12500 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्र

नई दिल्ली 14 सितम्बर।केन्‍द्र सरकार ने देशभर में 12500 आयुष स्‍वास्‍थ्य और आरोग्‍य केन्‍द्र खोलने का लक्ष्‍य रखा है। इनमें से चार हजार स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केंद्र इस साल खोले जाएंगे।

आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने सफदरजंग अस्‍पताल में यूनानी चिकित्‍सा केन्‍द्र और सिद्ध नैदानिक अनुसंधान इकाई के उद्घाटन के बाद कल यह जानकारी दी। श्री नाइक ने आशा व्‍यक्‍त की कि यूनानी चिकित्‍सा केन्‍द्र और सिद्ध नैदानिक अनुसंधान इकाई देश के विभिन्‍न भागों से सफदरजंग अस्‍पताल आने वाले मरीजों के लिए यूनानी और सिद्ध प्रणालियों के जरिए समग्र स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल प्रदान करेगा।

श्री नाइक ने कहा कि सरकार आयुष चिकित्‍सा प्रणालियों के माध्‍यम से लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की बेहतर देखभाल करने में रुचि ले रही है। उन्‍होंने कहा कि आयुष मंत्रालय, आयुष्‍मान भारत के तहत देशभर में डेढ़ लाख स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केंद्र खोलेगा।