Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल पीओके पर – राजनाथ

पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल पीओके पर – राजनाथ

पटना 22 सितम्बर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दोहराया है कि अब पाकिस्‍तान के साथ बातचीत केवल पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर के बारे में ही होगी।

श्री सिंह ने आज यहां जन-जागरण सभा में बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवाद का मूल कारण अनुच्‍छेद-370 और 35 ए थे और राज्‍य के विकास के लिए इन्‍हें हटाया गया।

उन्‍होंने भारत के उस फैसले के खिलाफ अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय का दरवाजा खटखटाने के पाकिस्‍तान के प्रयासों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस मामले में कोई देश पाकिस्‍तान के साथ नहीं है।