Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सायना नेहवाल जापान ओपन में महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में

सायना नेहवाल जापान ओपन में महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में

टोक्यों 20 सितम्बर।भारत की सायना नेहवाल ने जापान ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। आज पहले दौर में उन्होंरे पोर्नपवीचोंचुवोंग को लगातार सेटों में 21-17, 21-9 से हरा दिया।

किदाम्बी श्रीकांत ने चीन के तियान होवेई को हराकर पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व में आठवें नम्बर के खिलाड़ी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए हांगकांग के हू यून से खेलेंगे।भारत के एच.एस.प्रणॅय भी दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। उन्होंने एंडर्स एंटोनसेन को हराया। भारत के ही समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। उन्होंने पहले राउंड में कोसित फेदप्रदब को लगातार सेटों में हरा दिया।

महिला सिंगल्स में पी.वी. सिंधू आज बाद में खेलेंगी।

मिक्सड डबल्स में सात्विक साईंराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मिक्सड डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं, जहां उनका मुकाबला इंडोनेशिया के प्रवीण जोर्डन और डेब्बी सुशांतों से होगा। लेकिन सौरभ वर्मा और बी. साईं प्रणीत हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गये हैं।पुरूष डबल्स में भारत के मनु अत्री और सुमित रेड्डी भी पहले राउंड में बाहर हो गये हैं।

महिला डबल्स में भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी कोरियाई जोड़ी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।