Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / देश की आर्थिक स्थिति को लेकर मनमोहन ने भाजपा की निन्दा की

देश की आर्थिक स्थिति को लेकर मनमोहन ने भाजपा की निन्दा की

मुबंई 17 अक्टूबर।वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की आर्थिक स्थिति और महाराष्‍ट्र के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की कड़ी निंदा की है।

डा.सिंह ने आज व्‍यवसायी समुदाय के नेताओं और पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने किसानों की आत्‍म हत्‍या के मामले पर भाजपा नेतृत्‍व वाली महाराष्‍ट्र सरकार की भी आलोचना की। डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि महाराष्‍ट्र में इस समय बहुत सी ऐसी समस्‍याएं हैं जो कृत्रिम हैं।

उन्होने कहा कि महाराष्‍ट्र को आर्थिक मंदी का सबसे ज्‍यादा असर झेलना पड़ेगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि शासन के जिस मॉडल पर भाजपा लोगों से वोट मांग रही है वह नाकाम हो चुका है।