Monday , April 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के तहत मिले राष्ट्रीय पुरस्कार

छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के तहत मिले राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर/नई दिल्ली 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के तहत 11 जिला,  जनपद और ग्राम पंचायतों  को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामसभाओं के सार्थक आयोजन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंचायतों को ये पुरस्कार दिया गया है।

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी मण्डल भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान श्री सिंहदेव ने कुछ सुझाव भी दिये, जिसमें कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फंड की स्वीकृति भौगोलिक स्थिति के अनुसार हो तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डबल कनेक्टिविटी हो।