मुबंई 24 नवम्बर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता जयंत पाटिल ने आज सुबह राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नाम अजित पवार के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने का पत्र सौंप दिया है।
राकांपा विधायक दल की कल हुई बैठक में लिए निर्णय के अनुसार इस पत्र में सूचित किया गया है कि श्री अजित पवार अब पार्टी विधायक दल के नेता नहीं हैं। पत्र के साथ एनसीपी विधायकों की सूची भी सौंपी गई।
इस बीच, कांग्रेस ने राज्य के अपने विधायकों को मुंबई में एक होटल में ठहराया है। एनसीपी के विधायक भी मुंबई के ही एक अन्य होटल में हैं।शिवसेना के विधायक पहले ही से दूसरे होटल में ठहरे हुए हैं।