मुबंई 27 नवम्बर।महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कल यहां शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
श्री ठाकरे अकेले शपथ लेंगे या फिर उनके साथ गठबंधन के दोनो मुख्य दलों एनसीपी और कांग्रेस के विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे या भी स्पष्ट नही है।श्री ठाकरे को कल ही तीनो दलों एवं अन्य सहयोगी दलों की बैठक में नेता चुना गया था,और कल देर शाम ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया था।
राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को संबोधित पत्र में महाविकास आघाड़ी को 7 दिनों का अवधि देते हुए कहा कि आगामी 03 दिसंबर को महागठबंधन बहुमत सिद्ध करे।श्री ठाकरे नवनिर्वाचित विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और न ही महाराष्ट्र के विधान परिषद के सदस्य हैं राज्यपाल ने संविधान के प्रावधानानुसार,उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के छह महीने की अवधि के भीतर महाराष्ट्र के विधान मंडल का सदस्य बनने को भी कहा है।
विधानसभा के विशेष अधिवेशन में आज 285 नवनिर्वाचित सदस्यों को अस्थायी अध्यक्ष कालीदास कोलांबकर ने शपथ दिलायी।इस बीच बम्बई उच्च न्यायालय ने ठाकरे को शिवाजी पार्क में शपथ दिलाये जाने को लेकर सुरक्षा संबंधी चिन्ता जतायी है और कहा है कि ऐसी परम्परा नहीं बननी चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India