बेंगलुरू 08 दिसम्बर।कर्नाटक में राजनीतिक रूप से काफी अहम माने जाने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले 808 डाक से भेजे गए मतपत्रों की गणना की जाएगी।
कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के 15 विधायको के अयोग्य घोषित होने और इस्तीफे के बाद इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों में उप-चुनाव हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष सहित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 105 सदस्य हैं और एक मात्र निर्दलीय विधायक इसका समर्थन कर रहा है।भाजपा को साधारण बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम छह सीटों की जरूरत है। कुल 165 उम्मीदवारों ने इस उप-चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था।
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने 15-15 उम्मीदवार खड़े किए थे जबकि जनता दल सेक्युलर ने 12 उम्मीदवार खड़े किए थे। बृहस्पतिवार को हुए उप-चुनाव में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।इस चुनाव के परिणाम कर्नाटक की भाजपा सरकार के भविष्य को काफी हद तक तय करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India