Saturday , July 5 2025
Home / MainSlide / मोदी ने कर्नाटक विधानसभा उप-चुनाव में लोगों के फैसले का किया स्वागत

मोदी ने कर्नाटक विधानसभा उप-चुनाव में लोगों के फैसले का किया स्वागत

हजारीबाग(झारखण्ड) 09 दिसम्बर।भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा उप-चुनाव में लोगों के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि यह जनादेश उन लोगों के लिए है जो कुछ करके दिखाते हैं।उन्‍होंने यह भी कहा कि जनता ने उन लोगों को फटकार दिया है जो जनादेश का सम्‍मान नहीं करते।

श्री मोदी ने बरही में एक जनसभा में कहा कि ये पूरे देश के तमाम राज्यों के लिए संदेश है कि अगर कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता का विश्वासघात करेगा, जनता के पीठ में छुरा घोंपेगा तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी। अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ वाली नहीं, वहां की जनता ने आज मोहर लगा करके एक स्थिर और मजबूत सरकार को  नई ताकत दे दी है।

श्री मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर झारखंड को अस्थिरता के युग में धकेलने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस, राष्‍ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा का धोखा देने और भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त रहने का इतिहास रहा है।प्रधानमंत्री ने झारखंड के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की ताकि राज्‍य में स्थिर और मजबूत सरकार बन सके।