नई दिल्ली 13 दिसम्बर।संसद का शीतकालीन सत्र आज सम्पन्न हो गया है।
लोकसभा में समापन भाषण में अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए।बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतम विधायी कार्य हुए।
उन्होने कहा कि ये सत्र संक्षिप्त था लेकिन फिर भी 130 घंटे 14 मिनट ये सत्र चला। कुल 20 बैठकें इस सत्र की हुई और इस सत्र में भी 28 घंटे 45 मिनट समय से देर रात्रि तक माननीय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस सदन को चलाया और ये कह सकते है कि इसकी प्रोडेक्टविटी भी 115 प्रतिशत रही।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्रलाद जोशी ने कामकाज के निष्पादन की दृष्टि से इस सत्र को काफी सफल बताया है।सत्र के समापन पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकसभा में 116 प्रतिशत जबकि राज्यसभा में शतप्रतिशत कामकाज हुआ।
राज्यसभा में समापन भाषण में सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि इस सत्र में पन्द्रह महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये।