Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण मतदान कल

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण मतदान कल

रांची 15दिसम्बर।झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में कल के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस चरण में धनबाद, देवघर, गिरीडीह और बोकारो जिलों के पन्‍द्रह निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। नक्‍सलग्रस्‍त बगोदर, जमुआ, गिरीडीह, डुमरी और टु़ंडी निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक,जबकि बाकी दस निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं।उन्होने बताया कि स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सम्‍पन्न कराने के लिए केन्‍द्रीय अर्द्धसैनिक बल की 27 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा राज्‍य सरकार के दस हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। हेलीकॉप्‍टर के जरिये मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी। रांची एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस भी तैयार रहेगा। मतदान के दौरान असमाजिक तत्‍वों की घुसपैठ को रोकने के लिए झारखंड से जुड़ी बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा को सील कर दिया गया है।