Tuesday , May 7 2024
Home / राजनीति / अनेकता में एकता भारत की विशेषता – मोदी

अनेकता में एकता भारत की विशेषता – मोदी

नई दिल्ली 24 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता है और देशवासियों खासकर युवाओं को अपने व्यक्तित्व के विकास में भारत की विविधता का समावेश करना चाहिए।

श्री मोदी ने आकाशवाणी से आज..मन की बात..के कार्यक्रम में कहा कि पर्यटन से अनेकता में एकता का भाव अधिकतम हासिल किया जा सकता है।उन्होने कहा कि..आप अपने राज्य के सात उत्तम से उत्तम टूरिस्ट डेस्टीनेशन क्या हो सकते हैं..।

..हर हिन्दुस्तानी को आपके राज्य के उन सात चीजों के विषय में जानना चाहिये,आप उसके विषय में कोई जानकारी दे सकते हैं क्या ? एक राज्य के सब लोग ऐसा बतायेंगे तो मैं सरकार में कहूँगा कि वो उसको स्क्रूटनी करे और कॉमन कौन-सी सात चीजे हर राज्य से आई हैं उस पर वो प्रचार-साहित्य तैयार करें।

प्रधानमंत्री ने लेफ्टिनेंट स्वाति महदिक और निधि दुबे का जिक्र किया। इनके पति देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए तो ये कठिन परिस्थितियों के बावजूद सेना में भर्ती हो गई।