Wednesday , January 15 2025
Home / MainSlide / विकास कृष्णन ने मुक्केबाजी में ओलम्पिक के लिए टिकट की पक्की

विकास कृष्णन ने मुक्केबाजी में ओलम्पिक के लिए टिकट की पक्की

बेंगलुरू 31 दिसम्बर।विकास कृष्‍णन ने अगले वर्ष ओलिम्‍पि‍क क्‍वालीफायर के लिए 69 किलोग्राम वर्ग में भारतीय मुक्‍केबाजी दल में जगह बना ली है।

श्री कृष्णन ने कल यहां चयन के लिए हुए मुकाबले के अंतिम दौर में जीत हासिल कर दो अन्‍य खिलाडि़यों के साथ यह मुकाम हासिल किया।

भारतीय दल में जगह बनाने वालों में राष्‍ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले गौरव सोलंकी और नमन तंवर भी हैं। सोलंकी ने मोहम्‍मद हसमुद्दीन को और तंवर ने नवीन कुमार को हराया। एशिया-ओसियाना जोन क्‍वालीफायर तीन से 14 जनवरी तक चीन के वुहान में खेले जाएंगे।