Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कुछ भ्रष्ट इकाईयों के खिलाफ कार्रवाई पूरे उद्योग जगत के खिलाफ कदम नही- मोदी

कुछ भ्रष्ट इकाईयों के खिलाफ कार्रवाई पूरे उद्योग जगत के खिलाफ कदम नही- मोदी

नई दिल्ली 06 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कुछ भ्रष्‍ट इकाईयों के खिलाफ कार्रवाई को उद्योग और व्‍यापार क्षेत्र के खिलाफ सरकारी कार्रवाई के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

श्री मोदी ने आज यहां किर्लोस्‍कर ब्रदर्स के शताब्‍दी समारोह में कहा कि सरकार का प्रयास ऐसा पारदर्शी वातावरण तैयार करने का रहता है,जिसमें भारतीय उद्योग बिना किसी भय और रूकावट के आगे बढ़ सकें।उन्होने कहा कि 2014 के बाद से देश में निरंतर यह प्रयास हुआ है कि भारतीय उद्योग जगत के सपनों को, उनके विस्‍तार को किसी रूकावट का सामना न करना पड़े।

उन्होने कहा कि कर-प्रणाली में पारदर्शिता और कुशलता बढ़ाने, जवाबदेही तथा करदाताओं और कर विभाग के बीच मानव हस्‍तक्षेप समाप्‍त करने के लिए नई प्रणाली विकसित की जा रही है।उन्‍होंने कहा कि इस समय देश में कॉरपोरेट-कर अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर है। उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था को लगभग दोगुना कर पचास खरब डॉलर का बनाने का लक्ष्‍य मात्र एक पड़ाव है जबकि यह लक्ष्‍य इससे भी बड़ा है। प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत से निराशा की भावना त्‍यागने का भी अनुरोध किया।