लखनऊ 25 सितम्बर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी आयुक्त से काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बी.एच.यू.)के छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और पत्रकारों के घायल होने के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
शनिवार रात को कुलपति से मिलने गये छात्रों के एक समूह को तितर बितर करने के लिये विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज किया जिसके बाद स्थिति हिंसक हो गई थी।
बृहस्पतिवार की रात को विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर छात्रायें पिछले पांच दिन से बीएचयू में आंदोलन कर रही हैं।
इस बीच, काशी हिंदू विश्वविद्यालय-बी एच यू के विद्यार्थियों के आंदोलन से उपजे तनाव को देखते हुए आज से दो अक्तूबर तक वाराणसी में सभी शैक्षिक संस्थान बंद करा दिये गये हैं।