Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ट्रक से टकराने के बाद लगी आग से 10 बस यात्रियों की मौत

ट्रक से टकराने के बाद लगी आग से 10 बस यात्रियों की मौत

कन्नौज 11 जनवरी।उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कल देर रात एक बस में दुर्घटना के बाद लगी आग में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक घायल हुए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना छिबरामऊ पुलिस थाने के अंतर्गत घिलोई गांव के निकट हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस के ट्रक से टकराने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। यात्रियों की जलकर मौत हो गई। बस में 44 यात्री सवार थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को पचास-पचास हजार रुपये आर्थिक मदद का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को मुफ्त और अच्छा इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।