नई दिल्ली 19 जनवरी।विश्व आर्थिक मंच का 50वां सम्मेलन मंगलवार को स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हो रहा है।
चार दिन के इस सम्मेलन में 117 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, शासनाध्यक्ष और मंत्री भाग लेंगे। इस वर्ष विश्व आर्थिक मंच का विषय है- ” एकजुट और सतत विश्व के साझेदार”।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योगमंत्री पीयूष गोयल भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।
मंच की बैठक के दौरान भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य पर उनके कार्यों के लिए विश्व आर्थिक मंच क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पोतपरिवहन तथा रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया तथा कर्नाटक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India