Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 20 जनवरी।जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गये।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों के संयुक्‍त दल ने जिले के वाची जैनापुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।दोनों ओर से गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गये।घटनास्‍थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं।

मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई है।यह शोपियां का ही रहने वाला था। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के पद पर भी रह चुका था। जहां से भाग कर यह आतंकी संगठन हिजबुल में शामिल हो गया था। इसने 2018  में श्रीनगर से पीडीपी के तत्कालीन विधायक अजाज मीर के घर से कई हथियार लूटे थे। दूसरा आतंकी वसीम वानी है। यह भी शोपियां का ही रहने वाला था। तीसरे आतंकी की पहचान जहांगीर मलिक के रूप में हुई है। वह पुलवामा जिले के अचेन इलाके का रहने वाला था।