Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / दलित नेताओं और कांग्रेस को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में ज्ञान नहीं- नड्डा

दलित नेताओं और कांग्रेस को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में ज्ञान नहीं- नड्डा

आगरा 23 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले दलित नेताओं को नहीं मालूम है कि यह कानून पाकिस्‍तान से भारत आए दलितों की भलाई के लिए है।

श्री नड्डा ने आज यहां इस कानून के बारे में भाजपा की जागरुकता रैली में कहा कि दलित नेताओं और कांग्रेस पार्टी को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में ज्ञान नहीं है और वे लोगों को केवल भ्रमित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि  इस कानून के तहत जिन्‍हें नागरिकता दी जा रही है उनमें से 80 प्रतिशत वे दलित हैं, जिनका पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर उत्‍पीड़न किया गया था।

उन्होने कहा कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने पड़ोसी देशों के अल्‍पसंख्‍यकों को इस तरह नागरिकता देने का वादा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल उसी वचन को पूरा कर रहे हैं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग प्रदर्शन के नाम पर हिंसा में शामिल पाए जाएंगे उन पर राज्‍य सरकार कानून के तहत कार्रवाई करेगी।