कोलकाता 25 सितम्बर।तृणमूल कांग्रेस(टी एम सी) के राज्यसभा सदस्य और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले आज दिन में श्री रॉय ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद वे संसद के ऊपरी सदन से इस्तीफा देंगे और पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता भी छोड़ देंगे।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि श्री मुकुल राय को भाजपा में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।