Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / मुट्ठी भर लोग ही शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन का कर रहे हैं नेतृत्व –रविशंकर

मुट्ठी भर लोग ही शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन का कर रहे हैं नेतृत्व –रविशंकर

नई दिल्ली 27 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि मुट्ठी भर लोग ही यहां के शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे हैं जबकि बड़ी संख्‍या में लोग शांत हैं।

श्री प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भारत को खंडित करने वाले लोगों को शाहीन बाग प्रदर्शन की आड़ में संरक्षण मिल रहा है।उन्‍होंने कहा कि यह प्रदर्शन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्‍यों को मंच उपलब्‍ध करा रहा है।

उन्होने कहा कि..शाहीन बाग एक विचार है जहां भारत के झंडे और भारत के संविधान तक कवर है और भारत के तोड़ने वालों को मंच दिया जाता है। जहां पर टुकड़े-टुकड़े गैंग पीछे खड़े रहते हैं। जहां पर मासूम बच्‍चों की मासूमियत को छलावा देते हुए उनसे प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जाता है।..

श्री प्रसाद ने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग अवरूद्ध करने से लाखों लोग कार्यालय नहीं जा पाने, दुकानें बंद रहने और बच्‍चों के स्‍कूल न जा सकने से दुखी हैं।