Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जेएनयू छात्र शरजील इमाम बिहार से गिरफ्तार

जेएनयू छात्र शरजील इमाम बिहार से गिरफ्तार

जहानाबाद 28 जनवरी।दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्‍वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद जिले से दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के काको पुलिस स्‍टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान उत्‍तेजक भाषण देने के आरोप में कई राज्‍यों में दर्ज देशद्रोह के मामले में ये गिरफ्तारी की गई है।

गिरफ्तारी के बाद  उसे जहानाबाद के स्‍थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्‍ली पुलिस को सौंप दिया।