Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केवल चार दिन शेष

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केवल चार दिन शेष

नई दिल्ली 03 फरवरी।दिल्‍ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केवल चार दिन रह गए हैं। राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को अपनी ओर करने के हरसंभव प्रयास में जुटे हैं।

वरिष्‍ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर पूर्वी दिल्‍ली में कड़कड़डूमा के सी बी डी ग्राउंड पर रै‍ली को संबोधित करेंगे।वरिष्‍ठ पार्टी नेता और गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्‍यक्ष जे पी नड्डा आज विभिन्न इलाकों में कई जनसभाएं करेंगे।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने कल प्रचार किया।कांग्रेस पार्टी ने कल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।

दिल्‍ली में 70 सदस्‍यों की विधानसभा के चुनाव के लिए 08 फरवरी को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।