नई दिल्ली 12 फरवरी।दिल्ली चुनावों के बीतते ही तेल कम्पनियों ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में भारी वृद्धि कर लोगो को करारा झटका दिया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये महंगा हो गया है। इसका दाम अब बढ़कर 858.50 रुपये हो गया। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये हो गया। मुंबई में इसका दाम 145 रुपये बढ़कर 829.50 रुपये हो गया। वहीं चेन्नई में यह 147 रुपये बढ़कर 881 रुपये का हो गया है।
आटो एलपीजी के दामों में कम्पनियों ने हालांकि एक फरवरी से ही इजाफा कर दिया था पर रसोई गैस की कीमतों में वृद्दि को लगता है कि दिल्ली चुनावों के मद्देनजर रोक दिया गया था।तेल कम्पनियां औमतौर पर रसाई गैस की कीमते हर महीने की एक तारीख को अभी तक संशोधित करती रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India