Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्य निलम्बित

कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्य निलम्बित

नई दिल्ली 05 मार्च।कांग्रेस के सात सदस्यों को लोकसभा अध्‍यक्ष के साथ अभद्र व्‍यवहार के लिए आज बजट सत्र की शेष अवधि तक सदन की कार्यवाही से निलम्‍बित कर दिया गया।

लोकसभा अध्‍यक्ष द्वारा कांग्रेस सदस्‍यों के व्‍यवहार की निंदा करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने नियम 374 के तहत इस आशय का एक प्रस्ताव सदन में रखा। जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

निलम्बित होने वाले सांसद गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोसे, आर उन्नीथन, मणिकेम टैगोर, बेन्नी बेहनान और गुरजीत सिंह ओजला। इन सभी को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस सांसदों के निलंबन को लेकर कहा, ‘क्या है तानाशाही है? ऐसा लगता है कि सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली हिंसा मुद्दे पर संसद में चर्चा हो, क्या इसलिए यह निलंबन हुआ है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’