Wednesday , December 17 2025

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 223 हुई

नई दिल्ली 20 मार्च।देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्‍या 223 हो गई है। इसमें 32 विदेशी नागरिक हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 23 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने की आशंका वाले 6700 लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। केन्‍द्र सरकार संक्रमण रोकने के नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्‍य सरकारों को हर संभव मदद और समुचित अधिकार दे रही हैं।

  श्री अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमण का संदेह होने पर चौबिसों घंटे काम करने वाले हेल्‍प लाइन नम्‍बर-1 0 7 5 पर संपर्क करे।