Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित चार और लोगों का पता चला

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित चार और लोगों का पता चला

मुबंई 24 मार्च।महाराष्‍ट्र में कोरोना से संक्रमित चार और लोगों का आज पता चला हैं। इनमें से तीन पुणे के और एक सतारा का है। इन्‍हें मिलाकर राज्‍य में अब तक 101 व्‍यक्ति कोरोना से सं‍क्रमित हो चुके हैं।

राज्‍य सरकार स्थिति पर काबू पाने के हर संभव उपाय कर रही है।मुंबई पुलिस ने आज 25 हजार मास्‍क जब्‍त किये। जिनकी कीमत खुले बाजार में 15 करोड़ रूपये बताई जा रही है। यह संख्‍या इतनी बड़ी है कि इससे राज्‍य की जरूरतें पूरी हो सकती हैं।

मुंबई दमकल टीम की मदद से संयुक्‍त रूप से नगर निगम के अस्‍पताल की साफ-सफाई का काम चल रहा है। पानी में मिलाकर हाइड्रोक्‍लोराइड किटाणु नाशक घोल का छिड़काव करने के लिए‍ क्विक रिस्‍पांस व्हिकल का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। राज्‍य में कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस वाहनों के माध्यम से लोगों को घर के भीतर रहने की अपील की जा रही है।