Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जलाशयों से तालाबों के लिए शीघ्र पानी छोड़ने के निर्देश

जलाशयों से तालाबों के लिए शीघ्र पानी छोड़ने के निर्देश

रायपुर, 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जलाशयों से निस्तारी तालाबों को भरने के लिए पानी छोड़ने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

श्री बघेल ने आज यह निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, कई ग्रामीण क्षेत्रों में निस्तार के लिए तालाबों में पानी की कमी हो रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्र में निस्तारी की समस्या को दूर करने के लिए जलाशयों से तालाबों में पानी छोड़ने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए।

उन्होने अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया कि जलप्रदाय के दौरान पानी का व्यर्थ अपव्यय नही हो। उन्होंने लाकडाउन के दौरान वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिग सहित सभी सावधानियों एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए निस्तारी तालाबों को भरने के लिए आवश्यक प्रबंध करने को भी कहा है।