Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 से संक्रमित 937 लोगों की मृत्यु

देश में कोविड-19 से संक्रमित 937 लोगों की मृत्यु

नई दिल्ली 28 अप्रैल।देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या आज 29974 हो गई,जबकि अब तक 937 लोगों की संक्रमण से मृत्‍यु हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 22010 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 7026 रोगी ठीक हो चुके हैं। एक रोगी देश से बाहर चला गया।उन्होने बताया कि भारत में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर निरंतर बढ़ रही है। पिछले 28 दिन में 17 जिलों में किसी भी व्‍यक्ति को संक्रमण नहीं हुआ।

श्री अग्रवाल ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि कोविड़-19 के उपचार के लिए प्‍लाज्‍मा थैरेपी सहित कोई भी चिकित्‍सा पद्धति स्वीकृत नहीं है। जब तक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद का अध्‍ययन पूरा नहीं होता और कोई ठोस वैज्ञा‍निक प्रमाण उपलब्‍ध नहीं होता तब तक प्‍लाज्‍मा थैरेपी केवल अनुसंधान या परीक्षण के उद्देश्‍य से उपयोग की जानी चाहिए।