Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / वन्य प्राणी के अवैध शिकार में लिप्त 11 आरोपी पकड़ाए

वन्य प्राणी के अवैध शिकार में लिप्त 11 आरोपी पकड़ाए

रायपुर 02 मई।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पाली परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों के अवैध शिकार में लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पाली परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों के अवैध शिकार में लिप्त 11 आरोपियों को कल पकड़ कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ग्राम डोंगानाला तथा सराईपाली निवासी इन आरोपियों के पास से मौके पर 10 धनुष-तीर, 5 नग फंदा-रस्सा जाल, 462 नग गुलेल आदि सामग्री सहित 4 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है।

उऩ्होने बताया कि वन्य प्राणियों के शिकार में लिप्त सात  आरोपियों को मौके पर पकड़ा गया। आज इन सातो के अलावा अन्य चार  आरोपियों के घर में सर्च के दौरान बड़ी मात्रा में शिकार में प्रयुक्त किए जाने वाले औजार तथा वन्य प्राणियों के अवशेष प्राप्त हुए।