Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हुई

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हुई

रायपुर 22 मई।छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 40 नए मरीजो के मिलने के बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जिन 40 पाजिटिव मरीजो की पहचान की गई है उनमें कोरबा जिले के 12,कवर्धा जिले के पांच,बालोद जिले के चार,बलौदा बाजार जिले के छह,कांकेर जिले के चार,गरियाबन्द एवं बिलासपुर जिले के तीन- तीन,राजनांदगांव,एवं मुंगेली जिले के दो – दो ,जांजगीर,बेमेतरा एवं बलरामपुर जिले के एक – एक मरीज है।इन सभी को भर्ती करवाने की प्रक्रिया चल रही है।इसके साथ ही कोविड अस्पताल बिलासपुर से तीन भर्ती मरीजो को ठीक होने के बाद आज डिस्चार्ज कर दिया गया।

राज्य में पहली बार किसी एक दिन में 40 नए पाजिटिव मरीज मिले है।राज्य में अभी तक  कुल 48116 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें 45022 मरीजो के सैंपल निगेटिव मिले।अभी 2922 सैंपल की जांच जारी है।

राज्य में अभी तक कुल 172 संक्रमित मरीज मिले है जिसमें से 62 मरीजो को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।