Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ट्रैक्टर एवं बाइक में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगो की मौत

ट्रैक्टर एवं बाइक में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगो की मौत

कोरबा 25 मई।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में वनांचल पोंड़ी-लाफा मार्ग पर सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना मे तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक तेज रफ्तार बाइक और विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई| बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया जिसमे बैठे दोनों युवक इंजन के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाइक पर सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाइक सवार एक युवक की उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर ले जाते समय मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।