Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़ कर 41.61 प्रतिशत हुई

देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़ कर 41.61 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 26 मई।देश में कोविड 19 से ठीक होने वाले मरीजो के प्रतिशत मे और सुधार हुआ है,और अब रोगियों के ठीक होने की दर बढ़ कर 41.61 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यह दावा करते हुए कहा कि..अब देश में 60490 पीपुल रिकवर हो गए हैं और उसके साथ ही जो हमारा रिकवरी रेट 7.1 परसेंट करीब मार्च में था,वह बढ़ते-बढ़ते 11.42 परसेंट ज‍बकि हमने सेकेंड लॉकडाउन शुरू किया। थर्ड लॉकडाउन शुरू करने के समय पर वह बढ़कर 26.59 परसेंट हुआ और आज हम देख रहे हैं कि फील्‍ड में एफटर्स वह लॉकडाउन के इस परेजेंट टाइम‍ में बढकर 41.61 परसेंट हो चुका है।

उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर 3.30 प्रतिशत से घट कर 2.87 प्रतिशत रह गई है, जो विश्व में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कंटेनमेंट के लिए सरकार के उपायों के कारण भारत में एक लाख की जनसंख्या में 10.7 लोग ही संक्रमित हुए। इसकी तुलना में विश्व में एक लाख की आबादी पर 69.9 लोग संक्रमित हुए।