Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव बदला

तमिलनाडु सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव बदला

चेन्नई 12 जून।तमिलनाडु सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ जे राधाकृष्णन को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है।

श्री राधाकृष्णन इससे पहले वे राजस्व विभाग में प्रमुख सचिव थे। उनके पास इसका अतिरिक्त प्रभार होगा। यह परिवर्तन राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है।

इस बीच तमिलनाडु में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर 40 हजार से अधिक हो गई है। आज 1982 नए मामले आने से यह संख्या बढ़ कर 40 हजार 698 हो गई है। नए मामलों में अकेले 1479 चेन्नई से हैं। 18 हजार 281 रोगियों का इलाज हो रहा है जबकि एक हजार 342 ठीक होकर घर चले गए हैं। राज्य में कुल 367 लोगों की मौत हुई है।

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री इडापड्डी पलनीस्‍वामी ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि चेन्‍नई में लॉक-डाउन को और सख्‍त नहीं किया जायेगा। हालांकि राज्‍य में अप्रमाणिक रिपोर्टों के अनुसार चेन्‍नई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉक-डाउन को और सख्‍त करने का विचार किया जा रहा है।मुख्‍यमंत्री ने इसे अफवाह बताया और कहा कि फर्जी समाचार फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जायेगी।