Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / घाटी में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेडों में चार आतंकवादी मारे गये

घाटी में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेडों में चार आतंकवादी मारे गये

श्रीनगर 21 जून।जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान कश्‍मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेडों में चार आतंकवादी मारे गये।श्रीनगर जिले के जादीबल इलाके में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों के एक संयुक्‍त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और खोजबीन का अभियान शुरू किया।जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकाने पर पहुंचे,आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये।

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि कुलगाम जिले के लिखडीपोरा क्षेत्र में भी आज सुबह आतंकी गिरोह जैश-ए-मोहम्‍मद का एक आतंकी मारा गया। उसके कब्‍जे से ए.के.-47 राइफल, एक मैगजीन और एक पिस्‍तौल बरामद की गई।

एहतियात के तौर पर श्रीनगर जिले में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। पुलिस के अनुसार लिखडीपुरा कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्‍तानी नागरिक के रूप में की गई है।