नई दिल्ली 23 जून।भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तनाव समाप्त करने पर आम सहमति बन गई है।मॉल्दो में भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता में दोनों पक्ष टकराव के सभी क्षेत्रों से हटने पर सहमत हुए।
सेना के सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता कल मॉल्दो में सौहार्दपूर्ण,सकारात्मक और रचनात्मक माहौल में हुई।बैठक में पूर्वी लद्दाख में टकराव के सभी क्षेत्रों से हटने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई।
सूत्रों के अऩुसार पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तनाव कम करने के उद्देश्य से चुशूल के निकट वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर मोलदो में हुई यह बैठक लगभग 12 घंटे चली। दोनों पक्षों के बीच हुई इस प्रकार की यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले, दोनों कोर कमांडर की पहली बैठक छह जून को हुई थी, जिसमें कई जगहों से दोनों देशों के सेनाओं के हटने पर सहमति बनी थी। लेकिन 15 जून को गलवान घाटी में हुई घटना को भारत ने चीनी सेना की पूर्वनियोजित कार्रवाई करार दिया।